उदयगढ Water Problem: आम जनता को नही मील रहा नलजल योजना का लाभ घंटो सडक पर बहता पानी

By
On:
Follow Us

उदयगढ मे  पानी सप्लाई  के समय नलजल योजना  की पा ईप लाईन अक्सर फुट जाती है?जिससे आम जनता को योजना का लाभ नही मीलकर पानी सडक पर बहता रहता है? 

उदयगढ/ निस/वैसे उदयगढ नगर मे आम जनता के लिए नलजल योजना अन्तर्गत एक नही दो दो पानी की टंकी बनाई जाकर  नलजल योजना की सौगात दे रखी है ?

किन्तु आम जनता को इस योजना का लाभ नही मील पा रहा है ।क्युकि ठेकेदार  ने उदयगढ मे पुरानी बिछी पाईप लाईन पर ही नवीन नलजल योजना के अन्तर्गत  कार्य कर योजना प्रारंभ  कर दी है। जो आये दिन पानी सप्लाई के समय पाईप लाईन फुट जाती है ।और पानी आम जनता को नही मील कर सडक पर बहता रहता है? 

इस सबंध  मे कई बार गाव के नागरिको ने पी एच ई विभाग जोबट के सब इन्जीनियर  संजय मुकाती को शिकायत कर इस प्रकार बार बार पाईप लाईन फुट  जाने के सबंध  मे अवगत कराकर नल जल योजना को दुरूस्त करने की माग की गई? परन्तु उनका बस एक ही जवाब होता है कि बहुत जल्द ठेकेदार को बोलकर नवीन पाईप लाईन बिछाकर आपकी समस्या का निराकरण कर  दिया जा एगा? इस प्रकार  पी एच ई विभाग जोबट के अधिकारी उदयगढ आम जनता को एक वर्ष  से बेवकुफ बना रहे है । जबकि उदयगढ ग्रामवासी विभाग व ठेकेदार  की मीलीभगत का खामियाजा एक वर्ष अधिक समय से भुगतान रहे है ?क्युकि गाव मे दो दो पानी की टंकी बनी होने व शासन की और एक नही दो बार नल जल योजना स्वीकृत  कर पानी मुहैया कराया जाने के नाम करोडो रुपया स्वीकृृत  किया पर योजना पी एच ई विभाग विभाग व ठेकेदार  के  बीच भ्रष्टाचार की भेट चड गई?

 उदयगढ वासियो नल जल योजना मे अब तक शासन ने कितनी राशि कब कब दी और ठेकेदार  ने विभाग  के देख रेख मे क्या कार्य हु आ उसकी पुर्ण उच्च स्तरीय जाच कर दोषी यो पर कार्य वाही कर आम जनता योजना का तत्काल  लाभ दिलावे ?

पाईप लाईन फुट जाने से सडक पर बहता पानी

 – जोबट उदयगढ़ जनक्रांति रिपोर्टर खलील मंसूरी मोबाइल नंबर 9977479922

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment