खंडवा (जनक्रांति न्यूज़) शाहिद शाह: सोमवार MPEB कार्यालय आनंद नगर जोन अधीक्षण यंत्री महोदय खंडवा के नाम ज्ञापन हज़रत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद मोहम्मद शब्बीर का़दरी साहब के नेतृत्व में दिया गया 3 सूत्री मांग ज्ञापन में रखी गई । हज़रत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 में MPEB द्वारा 45000 हजार विद्युत मीटर घर, दुकान, कारखाने पर लगाए गए हैं। जिससे हर महीने 45 लाख से लेकर 50 लाख तक बिल के रूप में उपभोक्ता जमा करते हैं। उसके बाद भी समस्याओं का अंबार लगा हुआ हैं। समस्या इस प्रकार हैं।
(1) बापू नगर कब्रिस्तान रोड, हबीब नगर शालीमार सिटी के पास, हुसैन नगर जुम्मन नगर के पीछे, बेड़ी कॉलोनी खानशाहवली दरगाह के पीछे इन क्षेत्रों में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 @ के तहत स्थाई विद्युत कनेक्शन दिया जावे एवं विद्युत पोल खंभे लगाया जावे
(2) MPEB द्वारा प्राइवेट खाली प्लाट एवं मकानों के ऊपर से जो तार केबल डाले हुए हैं। उसे तुरंत हटाया जाए जिससे जनहानि होने का खतरा हमेशा बना रहता हैं।
(3) MPEB द्वारा सड़क के बीचोबीच लगे विद्युत पोल खंभे उसे हटाकर रोड के साइड में लगाया जावे।
यह 3 सूत्री मांगे आपके उपभोक्ता की हैं। इसे प्रथम दृष्टया न्याय संगत समाधान करने का कष्ट करें। इस मौके पर समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे अख्तर भाई ऑटो वाले जुनेद साइन खान नईम भाई, शहबाज़ बाबा इत्यादि महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।






