खेतिया में युवा चेतना कार्यशाला का आयोजन

By
On:
Follow Us
खेतिया । सोमवार को गायत्री शक्तिपीठ खेतिया में तहसिल स्तरीय एक दिवसीय युवा चेतना शिवीर का आयोजन किया गया । कार्यशाला में शान्तीकुँज हरिद्वार प्रतिनिधी युवा प्रोफे.डाँ. राहुल भैय्याजी ,जिला समन्वयक युवा प्रकोष्ठ लखन विश्वकर्मा ,एवं जिला प्रतिनिधी माधवलाल पाटीदारजी के मार्गदर्शन में युवा जोडो़ अभियान अंतर्गत जिले की चिठ्ठी लक्ष्य एवं आगामी कार्ययोजना का वाचन किया गया । लक्ष्य निर्धारित कर युवा मंडलो का गठन,हिरक युवा मंडल,स्वाध्याय मंडल,नारी जागरण,कन्या कौशल/किशोर कौशल शिवीरों का आयोजन ,वृक्षारोपन,माताजी की बाडी़ अभियान,ब्रम्हास्त्र साधक तैय्यार कर साधना आन्दोलन ,शिक्षा आन्दोलन को गती प्रदान करना तथा मातृशताब्दी वर्ष 2026 हेतु कार्य योजना बनाई गयी । शान्तीकुँज प्रतिनिधी डाँ.राहुल भैया ने संबोधन में राष्ट्र की युवा तरूनाई को जिवन जीने की कला, उज्जवल भविष्य एवं राष्ट के नव निर्माण हेतु श्रमशील एवं शालिन युवा ,समृद्ध राष्ट्र की दिशा मे आगे आने हेतु युवाओं को आव्हान किया गया । शक्तिपीठ स्तर पर युवा मंडल का गठन कर सुमित(सन्नी)अग्रवाल युवाप्रकोष्ठ प्रमुख बनाया गया । क्षेत्र एवं नगर से बडी़ संख्या में युवाओं ने भाग लेकर मिशन की कार्य योजनाओ को सफल बनाने हेतु ट्रस्टीगण एवं वरिष्ठ परिजनों तथा महिला शक्ती महिला मंडल सदस्यों की उपस्थिती मे संकल्प लिया गया ।
खेतिया जनक्रांति न्यूज से सागर मोरे की रिपोर्ट

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment