प्रस्तुतियो ने सभी का मन मोह लिया ग्रामीण हुए आकर्षित
झिरन्या(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:- झिरन्या क्षेत्र में मुख्यालय से मात्र 14 km दूरी पर आदिवासी बाहुल्य की ग्राम पंचायत चिरिया में पानी टंकी एवं ग्रीड के पास प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में श्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव फरवरी 22 बुधवार को सुबह 9 बजे प्रारंभ हुआ 10बजे विशाल कलश यात्रा में आसपास और नगर की आदिवासी महिलाओं और कन्याओं ने भी अपनी उपस्थिति दी कलश यात्रा के साथ में इंदौर के श्री श्याम डांस एंड आर्ट स ग्रुप , पवन असेटिया के द्वारा बाल हनुमान जी एवं भोलेनाथ की आकर्षक झांकी ने सभी को आकर्षित किया। जिसके पीछे बग्गी पर श्री राम सीता की सुंदर झांकी को लोग देखते रह गये ।बग्गी में शिवलिंग नंदी गदा कलश के सभी ने दर्शन किए स्कूल की बालिकाओं के द्वारा आदिवासी नृत्य,आदिवासी ढोल ,खरगोन बनहेर के तासे,झिरन्या के डीजे पर ग्रामीण जम कर झूमे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से निकली जिसमे जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । दोपहर 1बजे यात्रा मंदिर पहुंची जहां पंडित. अक्षत शर्मा (पवन), श्री अंबिका नाथ ज्योतिष केंद्र उज्जैन के द्वारा पूजन आरंभ हुआ
23 को विशेष पूजा-अर्चना एवं 24 को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।एवं रात्रि को भजन एवं संगीतमय सुंदर कांड की प्रस्तुति खरगोन की टीम देंगी।