झिरन्या(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:– खरगोन जिले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम रोमचिचली में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर ग्रामीणों ने भागवत कथा को सुना गया एवं हर दिन एक भागवत कथा अनुसार कार्यक्रम भी आयोजित किए गए बड़ी संख्या में भक्त जनों ने श्रीमद्भागवत कथा को गौर से देखा सुना गया प्रसादी भी ग्रहण की ग्राम के सभी ग्रामीणों ने अच्छा संयोग दिया गया
ग्राम रोमचिचली में विशाल भन्डारे के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com