जन शिक्षा केंद्र धूलकोट की शालाओं में मनाया गया एफएलएन मेला

By
On:
Follow Us


 

आज जन शिक्षा केंद्र धूलकोट की एकीकृत माध्यमिक शाला खातला में शासन के निर्देशानुसार एफएलएन मेले का आयोजन किया गया मेले का प्रारंभ गांव के सरपंच  सेवक राम जी द्वारा रिबन काटकर किया गया आमंत्रित माताओं एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत करने के पश्चात कक्षा एक एवं कक्षा 2 के बच्चों द्वारा मेले में भाग लिया गया। जन शिक्षक  भागवत महाजन द्वारा बताया गया कि इस एफ एल एन मेले का उद्देश्य बच्चों की मूलभूत दक्षताओं के आकलन के साथ माताओ को बच्चों की शिक्षा के साथ जोड़ना है और यह मेला हर 3 महीने की अंतराल पर शाला में आयोजित होगा। शाला स्तर पर प्रत्येक मोहल्ले में अधिकतम 10 माताओं का समूह बनाया गया है जिसमें एक लीडर महिला का भी चयन किया गया है यह महिला अपनी समूह की महिलाओं के साथ मिलकर बच्चों की दक्षताओं में वृद्धि हेतु प्रयास करेगी। जन शिक्षक द्वारा बताया गया कि इसी प्रकार जन शिक्षा केंद्र धूलकोट की समस्त शालाओं में एफएलएन मेले का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर गांव के सरपंच  सेवकरामजी, पंचायत के सदस्य एवं जनशिक्षक  भागवत महाजन एवं शाला के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

देश-विदेश की सभी खबरों के लिए जनक्रांति न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप  और टेलीग्राम ग्रुप  से जुड़िए

WhatsApp Group (16K+)Join Now
Telegram Group (87K+)Join Now

धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment