खलील मंसूरी जोबट आलीराजपुर 9977479922
जोबट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की महिला उम्मीदवार सेना पटेल ने भाजपा उम्मीदवार विशाल रावत को 38757 मतों से हराया कर जीत दर्ज की । इस जीत को जोबट विधानसभा की जनता की जीत बताया और अपने चुनावी वादे जमीन अधिग्रहण और पानी बिजली जैसे मुद्दे विपक्ष में रहकर उठाने और जनता से किए वादे पूरे करने का आश्वासन दिया।