धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया । बुरहानपुर जिले में धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम खातला से पुरा होते हुऐ मुख्य मार्ग जोकि में खातला फाटा या लिंगी फाटा के नाम से भी जाना जाता है। यह मार्ग खंडवा व बुरहानपुर हाईवे पर जोड़ता है इसकी यह हालत है। कि किसी वाहन से सफ़र करो तो जान का जोखिम बना रहता है। वहीं पैदल इस मार्ग पर चलना भी दुसवार है। अभी अभी ग्रामीण जनों ने हमें बताया कि दो रोज़ पहले यहां पर छकड़ा गाड़ी रेस का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रतियोगि जख्मी हुए कई लोगों को तो ग्रामीण लोगों ने उठाकर उन्के घर पहुंचाया । जिन्हें ज्यादा चोटे लगी भी उन्हें अस्पताल पहुंचाया यह बात शासन प्रशासन से भी नहीं छुपी हुई है क्योंकि यह भी इस चुनाव प्रचार में इसी मार्ग से निकलें है मगर अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर सभी ग्रामीण जनों का कहना है। की जल्द से जल्द इस मार्ग का निर्माण किया जाऐ । शासन प्रशासन हम गरीबों के लिए कुछ करे
डबर इंजन की सरकार फिर भी , हमारी सड़कें बेहाल
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com