बड़वानी जनक्रांति न्यूज़ संदीप पाटिल:–पानसेमल:- सफल असफल लोग अपनी क्षमताओं में बहुत अलग अलग नही होते है।वे अपनी क्षमता तक पहुचने के लिए अपनी इचछाओ मेअलग अलग होते है। उक्त विचार योग गुरु कृष्णकांत सोनी ने निशुल्क योग शिविर में पुलिसकर्मियों से कहीं योग गुरु ने आगे बताया कि मरने के बाद की गई कदर ,और दिल दुखाने के बाद ,मांगी गई माफी दोनों का कोई महत्व नहीं रहता है। यदि मनुष्य बचपन से ही योग प्राणायाम एवं व्यावहारिकता का अभ्यास कर ले तो दोनों स्थिति में उसे ना तो रोग होंगे ।और न ही उसे पश्चाताप होगा। योग गुरु ने आगे बताया कि गर्मी के दिनों में प्रातः हरड चूर्ण के साथ गुड ले ,मटके का पानी का सेवन करें ,एवं मसाले युक्त पदार्थ ,बासी दही, एवं छाछ का सेवन ना करें।केले,नारियल, अनार, बलशाली बनाये रखेगे । ध्यान आसन, शीतली,शीतली प्राणायाम आदि विभिन्न योग के गुर जिला कप्तान दीपक शुक्ला बड़वानी के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर उपनिरीक्षक लखन सिंह बघेल , बी एस चौहान ,जे सी भालसे , रतन भोसले, प्रधान आरक्षक सुमीत मीणा,आरक्षक राकेश रघुवंशी, धन सिंह भाबर ,सीताराम।
फोटो पुलिसकर्मी शीतली प्राणायाम करते हुए ।