दुदलवाट में 21 राष्ट्रीय पक्षी मोर मिले मृत, मचा हड़कंप जहरीले गेंहू खाने में मौत की आशंका, वन विभाग जांच में जुटा

By
On:
Follow Us


मुस्तकीम मुगल ,अलीराजपुर

बड़ी खट्टाली से पांच किमी दूर ग्राम दुदलवाट के मायड़ा फलिया में 21 राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। ग्रामीणों ने नदी किनारे मोर के शव देखकर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर विभाग की टीम पहुंची और जांच शुरू की। पीएम में मोर के पेट में से जहरीले गेहूं निकले हैं। प्रथम दृष्टताया जहरीले गेहूं खाने से ही मोरों की मौत हुई है,सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला दुदलवाट पहुंचा। रेंजर रितिका यादव अमले के साथ पहुंची। पशु चिकित्सकों को बुलाया गया, जिन्होंने मौके पर ही सभी मोर का पीएम किया। पीएम में चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। मोर के पेट में गेहूं के दाने निकले हैं। उपसंचालक पशु जीएस सोलंकी ने बताया कि, मोर की मौत जहरीले गेहूं खाने से हुई है। इसमें 19 मादा और 2 नर मोर हैं। वन विभाग की टीम ने खेत के आसपास सर्चिग शुरू की। खेत में बड़ी मात्रा में गेहूं के दाने बिखरे थे। जिन्हें एकत्रित किया गया। गेहूं के सैम्पल लेने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया। साथ ही मोर के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने की देखरेख

रविवार सुबह रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीण व ट्रैक्टर लेकर निकल रहे वाहन चालकों ने देखा तो खेत के आसपास मोर मरे हुए पड़े थे। ग्रामीणों ने बताया कि, कुछ मोरों में जान थी,जिन्हें पानी पिलाया गया, लेकिन बचा नहीं पाए। एक मोर को समय पर उपचार मिल गया जिससे वह बच गया। इसके अलावा एक तितर, चिड़िया भी मरी हुई अवस्था में मिली है। सभी का पीएम किया गया।

मुस्तकीम मुगल ,अलीराजपुर

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment