नगर परिषद कर्मचारियों ने नगर में करीब 1 वर्ष से अधिक समय से घूम रहे व्यक्ति को नए कपड़े पहनाकर करवाया उपचार मानवता की मिसाल पेश की

By
On:
Follow Us

पानसेमल नगर परिषद कर्मचारियों ने नगर में करीब 1 वर्ष से भी अधिक समय से घूम रहे व्यक्ति का मेडिकल चेकअप कर उपचार करवाया।नगर परिषद स्वच्छता शाखा के प्रमुख दरोगा सतीलाल मराठे ने जानकारी में बताया कि नगर परिषद सीएमओ राम प्रसाद भावरे के निर्देश पर नगर में घूम रहे व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नए कपड़े पहनाए जा रहे हैं उसी क्रम में नगर में पुलिस थाना बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर घूम रहे एक व्यक्ति को परिषद कर्मचारियों ने नहलाकर स्वच्छ नए कपड़े पहनाये तथा उसकी कटिंग बनवाकर, मेडिकल चेकअप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में करवाया जीसके बाद उसे भोजन भी करवाया।आसपास के नगर वासियों ने बताया कि स्वच्छता नगर परिषद कर्मचारियों ने एक मानवता की मिसाल पेश की है।इस पुनीत कार्य में,स्वच्छता शाखा प्रमुख सतीलाल मराठे,  सहायक चेतराम डुडवे ,प्रकाश शिन्दे,कातीलाल वास्कले जल- प्रदाय लाईन मेन, तथा प्रतीक शुक्ला ने विशेष योगदान दिया।सतीलाल मराठे ने बताया की व्यक्ति की पहचान नंदूरबार जिले के निवासी के रूप में हुई।एवम संबंधित व्यक्ति का पता लगाकर परिजनों के सुपुर्द करने की जानकारी दी गई है ।

 पानसेमल तहसील जन क्रांति न्यूज़ से संदीप पाटिल

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment