नागौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर 250 डालडा के डिब्बों में महुआ लाहन, 20 मटकी, 6 शराब बनाने की भट्टियां की नष्ट

By
On:
Follow Us

सतना (जनक्रांति न्यूज़) अवध गुप्ता : नागौद थाना क्षेत्र के पोड़ी चौकी पुलिस ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर परसमनिया पहाड़ की तलहटी से जुड़े जंगल और कुलगढ़ी जलाशय के आसपास क्षेत्रों में दबिश दी।

वहां कच्ची शराब बनाने के लिए लाहन तैयार किया जा रहा था। टीम ने वहां अलग-अलग स्थानों पर दविश देकर करीब 250 डालडा के डिब्बों में महुआ लाहन, 20 मटकी, 6 शराब बनाने की भट्टियां जिन्हे झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था जिसका वजन करीब 5 क्विंटल बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा महुआ लाहन को नष्ट किया गया। इसके अलावा एक व्यक्ति के पकड़े जाने की भी खबर है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment