फिनो स्मॉल फाइनेंस बैंक से कर्ज लेकर परेशान पीड़ित पहुचा थाने

By
On:
Follow Us
फिनो स्मॉल फाइनेंस बैंक से कर्ज लेकर परेशान पीड़ित पहुचा शिक़ायत करने माधव नगर थाना कर्ज चुकाने के बाद भी खाते से कट रही राशि
एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी)- चिटफंड कंपनी   लोगों को  अपने जाल में फंसा कर कर्ज देती  है और फ़िर उनसे  मनमाने तारिके से  पैसा वसूल करती है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसकी शिकायत 23नवंबर को माधव नगर  थाने में एक व्यक्ति  के द्वार थाने पहुंच कर की गई पीड़ित व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि मूल धन व्यय की राशि भी चुकाकर परेशान है पूरा कर्ज लेने के बाद भी हमारे बैंक खातो से राशि काट रही है 
कर्ज लेकर पीड़ित व्यक्ति स्मॉल फाइनेंस बैंक से परेशान होकर 
कटनी के माधव नगर थाने में थानाप्रभारी मनोज गुप्ता के पास शिकायत दर्ज कराई  है 
 पीड़ित  व्यक्ति के द्वार बताया गया कि उनके द्वार 2018 में फिनो स्मॉल फाइनेंस बैंक से 9 लोगो के द्वार समुह बनकर 25 हजार से लेकर 35 हजार रुपये का लोन लिया गया था जिसकी साप्ताहिक किस्त 2000रुपये प्रति माह एजेंट आ कर ले जाते थे 2020 में पूरा कर्ज चुका दिया था लेकिन शासन से मिल रही लाडली बहना की राशि 1250 रुपये और मजदूर मेहनत कर के कमाया गया पैसा भी बैंक द्वारा लगातर खाते से काटा जा रहा है 
 स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सरसवाही ग्राम की है |गोमती बाई ने बताया कि उसने भी 35 हजार रुपए का लोन लिया था, क्योंकि मैंने समय पे समय-समय पर किस्त देती जा रही थी लेकिन साल भर के अंदर उसके  पति की मृत्यु हो गई लेकिन अब बैंक वाले उन्हें डरा धमका रहे हैं शिकायत प्राप्त होने पर माधव नगर थानाप्रभारी मनोज गुप्ता ने मामले की जांच करने की बात कही
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 
जिला कटनी मध्य प्रदेश

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment