एंकर :– हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद से ही अलीराजपुर में कलेक्टर के निर्देश के बाद जिले भर के एक के बाद एक अवैध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है वहीं सूचना मिलने पर आज जोबट एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने अलीराजपुर जिले के जोबट तहसील के उदयगढ़ के ग्राम सियाली में बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ जप्त किया है जो की बताया जा रहा है कही न कहीं ब्लास्टिंग करने के काम आता है, वहीं सूचना के बाद पुष्टि होने पर तत्काल प्रभाव से राजस्व विभाग , पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा है,अवैध रॉड और विस्फोटक पदार्थ की जब्ती कार्यवाही जारी….
रिपोर्टर – खलील मंसूरी जोबट आलीराजपुर