सोंडवा
मुस्तकीम मुगलअनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोंडवा प्रियांशी भंवर ने आगामी त्योहार भगोरिया,होली को लेकर जनपद पंचायत में बैठक आयोजित की सुश्री प्रियांशी भंवर ने बैठक में बताया कि शासन स्तर पर भगोरिया के लिए की गई तैयारियों से अवगत कराया। साथ ही कोटवार के माध्यम से गांवों में मुनादी भी करवाई जा रही है। मथवाड़, बखतगढ़, छ्कतला में नृत्य प्रतियोगिता, हथियार लेकर नहीं आना है। परीक्षाओं को देखते हुये विद्यार्थियों की सुविधा के लिये DJ का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेगा।व्हाट्स अप आदि पर भ्रामक जानकारी शेयर करना या फॉरवर्ड करना अपराध है। CCTV कैमरों और ड्रोन से सभी लोग निगरानी में रहेंगे। सादी वर्दी में भी प्रशासन और पुलिस घूमते रहेंगे और निगरानी रखेंगे। ताड़ी और शराब पीकर मेले में आने पर पुलिस कार्यवाही करेगी। एसडीएम सुश्री भंवर ने भगोरिया मेला स्थल का जायजा लिया। बैठक में समस्त पटवारी कोटवार, सचिव, GRS, एवं सरपंच वालपुर, उमराली एवं सोंडवा उपस्थित रहे। इसके साथ ही SDOP श्रद्धा सोनकर, TI बघेल, सीईओ jp मुजालदा, तहसीलदार संतोष रत्नाकर उपस्थित रहे।