भगोरिया के रंग में रंगे SDOP नीरज नामदेव जमकर बजाए मांदल और मिलाई थाली से थाप

By
On:
Follow Us

आदिवासी संस्कृति के लोक पर्व भगोरिया का उल्लास चरम पर, विभिन्न स्थानों पर लगे मेले

आदिवासी लोक संस्कृति के महापर्व भगोरिया का उल्लास अलिराजपुर जिले में चरम पर है। शनिवार को जिले में नानपुर, बलेड़ी,उमराली और क़दवाल में भगोरिया मेलों का आयोजन हुआ। सभी स्थानों पर जमकर लोक पर्व का उल्लास छाया। नानपुर भगोरिया में एसडीएम लक्ष्मी गामड़ तथा SDOP जोबट नीरज नामदेव के नेतृत्व में प्रशासन पूरे दिन मुस्तैद रहा,ड्यूटी के दौरान एक ग़ैर को देखकर SDOP स्वयं को रोक ना सके और उन्होंने जमकर मांदल बजाया और थाल की थाप से भी ताल मिलाई,SDOP द्वारा मांदल बजाने पर आदिवासी युवा हो या बुजुर्ग सभी थिरकने लगे और जमकर नृत्य किया तथा युवक युवतियाँ उनके साथ सेल्फ़ी खिंचवाते भी नज़र आये एवं कुर्राटियों, बांसुरी एवं मांदल की धुन से समां बंध गया।
मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment