मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग की बदहाल तस्वीर स्कूल मे चपरासी नही आया इसलिए बच्चो से धुलवाए बर्तन और फर्श – Vikas Yatra

By
On:
Follow Us


आलीराजपुर शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल स्कूल में टीचर बच्चो से किताब कॉपी छूडवाकर करवा कर रहे काम मूख्यमंत्री जी क्या ये है आपका विकास ?
आलीराजपुर (जनक्रांति न्यूज़)  मुस्तकीम मुगल । आलीराजपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आई है, जहां बच्चे पढ़ाई के बजाय श्रम करते नजर आ रहे हैं इन दिनों जिले मे शिक्षा विभाग की लगातार बदहाल तस्वीरें सामने आ रही है. इसके बावजूद न तो शिक्षा व्यवस्था सुधर रही है और न तो शिक्षक. आरोप लगाये जा रहे हैं कि प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी का स्कूलों से नियंत्रण खोता जा रहा है. इसके कई उदाहरण हाल ही में देखे गए हैं. ताजा मामला उदयगढ विकासखंड स्थित एक स्कूल का है, जहां पढने वाले बच्चे बच्चीया स्कूल मे पुताई के दोरान खराब हूए फर्स को धोते नजर आ रहे है वही उसी गाव की एक प्राथमिक विद्यालय स्कूल मे छोटी छोटी बच्चीया खाना बनाने के बर्तन धो रही थी दोनो स्कूलो मे बकायदा शिक्षक की मौजूदगी मे ये कार्य किया जा रहा था । जब इस बारे मे वहा पदस्थ शिक्षक से बात की तो उनका कहना था की स्कूल मे आज चपरासी नही आया इसलिए बच्चो से ये काम करवाया जा रहा है स्कूली बच्चों से बकायदा गणवेश में काम करवाया जा रहा था मामले में पड़ताल करने पर पता चला कि वर्तमान में व्यवस्था के तहत कोई जिम्मेदार कर्मचारी भी तैनात नहीं है स्कूल में बच्चों से श्रम करवाने की यह तस्वीर जिले की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है जब इस मामले मे उदयगढ बीआरसी रामसिह सोलंकी से बात की गयी तो उनका कहना था की मे इसको दिखवाता हू शिक्षक को शोकाज नोटिस जारी करूंगा।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment