महाराष्ट्रीयन कानबाई उत्सव की तैयारियां शुरू स्थापना के लिए माता को ले जा रहे हैं घर

By
On:
Follow Us

पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल:  पानसेमल । नगर में रविवार को महाराष्ट्रीयन समाज की आराध्य दैवत कानबाई माता का उत्सव मनाया जाना है  । कानबाई माता उत्सव तीन दिवसीय आयोजित होता है । खानदेशी समाज के वरिष्ठ मोतीराम सांवले ने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव में पहले दिन माता को लगने वाला भोग रोट भट्टी पर पीसा जाता है । जो माता के गीत गाकर पूरा परिवार गेहूं को घट्टी में पिसता है । उसी आटे से रोट माता के भोग के लिए बनाए जाते हैं ।भोग लगने के बाद पूरा कुटुंब इसी रोट से बने व्यंजनों को प्रसाद के रूप में ग्रहण करता है । दूसरे दिन विधि विधान से पूजा अर्चना कर कानबाई माता की स्थापना की जाती है एवं रात्रि में माता के भजन, गरबे आदि जप तप कर जागरण किया जाता है । तीसरे दिन पूरे नगर में स्थापित कानबाई माता का विशाल विसर्जन चल समारोह निकलता है । जिसमें महाराष्ट्रीयन समाज सहित सभी वर्ग के लोग कानबाई उत्सव में शामिल होते हैं । महाराष्ट्रीयन समाज में रोट का महत्वपूर्ण स्थान है । इस रोट की प्रसादी ग्रहण करने परिवार के सदस्य घर कितनी भी दूर रहे वे रोट ग्रहण करने जरूर पहुंचते हैं । सोमवार को विसर्जन चल समारोह बड़े धूमधाम से निकाला जाएगा है । चल समारोह में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक होती है । चल समारोह में बैंड की धुन पर महिलाओं पर युवकों द्वारा खेलने वाली फुगड़ी आकर्षण का केंद्र रहती है उसके पश्चात गोमाई नदी के तट पर माता की आरती के साथ माता का विसर्जन कर तीन दिवसीय उत्सव संपन्न होता है ।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment