महाशिवरात्रि पर मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता, शिव मंदिर पर की आकर्षक विद्युत साज-सज्जामहाकाल बने दूल्हा, शिवमय हुआ बेहरावल।।

By
On:
Follow Us

  बेहरावल। योगेश दुबे:-    महाशिवरात्री का पर्व ग्रामीण अंचल मे महाकांल उत्सव समिति द्वारा बडे़ धुमधाम के साथ मनाया गया। एक और यहा शनिवार को पुरा गांव शिवमय होकर महादेव की भक्ति मे दिखाई दिया। महाशिवरात्री के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया, सुबह से ही भक्तो ने महादेव का दुध, दही, पंचामृत आदि से अभिषेक किया, व पुजन सामग्री से पूजा पाठ कर मन्नते मांगी । पूजा पाठ का दौर दिन भर चलता रहा, और दिनभर प्रचिन शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों मेंं भी भक्तों का तांता लगा रहा। 
   जिसके पश्चात शाम को महाकांल उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा शिव बारात का गांव में चल समारोह निकाला गया, यहा चल समारोह बस स्टेंड स्थित प्राचीन शिव मंदिर से प्रारम्भ हुआ। जो गांव के सुभाष चौक, बजार पूरा, तलाई मोहल्ला, संकट मोचन हनुमान मंदिर, बडीसेरी ,खेडापति हनुमान मंदिर, सामेखाल पुल होते हुए पुनः शिव मंदिर पहुंचा, जिसके बाद महाआरती कर महाप्रसादी वितरीत किया गया।
    साथ ही महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई। जिसके चलते शिवालय दमक उठे।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment