माधवनगर कटनी में हर वर्ष की भाति बाबा की वर्सी मे 2 दिवसीय मेले का आयोजन

By
On:
Follow Us
 
माधवनगर कटनी में हर वर्ष की भाति बाबा की वर्सी मे 2 दिवसीय मेले का आयोजन किया दो दिवसिया बाबा माधव साह और बाबा नारायण शाह का 2 दिवसीय वरसी मेला वारसी पर्व में शामिल होने विभिन्न सहरो कसवो और देश एवं विदेश से संगत पहुची |
 एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी )-कटनी के माधव नगर में दिनाक 9/10/2023 एवं 10/10/2023 को 2 दिवस वारसी का पर्व शोभा यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ
 बाबा के वारसी का पर्व हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी बाबा के वारसी पर्व में मेले का आयोजन किया गया यह पर्व बाबा ईश्वर शाह के सानिध्य में बाबा माधव शाह, बाबा नारायण शाह की स्मृति में दो दिवस का वर्ष महोत्सव मेला पर्व का भव्य शुभारंभ  हुआ बाबा ईश्वर शाह द्वार माधवनगर स्टेशन से आरंभ किया गया माधव नगर स्टेशन पर आरतीवंदन कर गीत संगीत के मध्य दीप प्रज्वलित कर वारसी पर्व का शुभारंभ कियाबाबा की वारसी पर्व में शामिल होने विभिन्न सहरो कसवो और देश एवं विदेश से संगत पहुची |
 वारसी पर्व की शोभा यात्रा 9/10 सोमवार को सुबह माधव शाह गुरुद्वारा से प्रारम्भ होकर हरे माधव दरवार में सम्पन्न हुई शोभा यात्रा में बाबा ईश्वर शाह पुष्पो से सुसज्जित रथ विराज मान होकर शोभा यात्रा में विभिन्न सहरो से पहुचे हरे माधव यूथ एवं हरे माधव रुहानी  बाल संस्कार के सेवादार विविध पोशाक में शामिल हुए |नृत्य की विविध प्रस्तुति देकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया बाबाईश्वर शाह के सेवक रथ को खिचते हुए बढ़े गुरुवर के चरणों में भक्ति भाव और प्रेम भाव अर्पण किया गुरु के दर्शन करने बड़ी संख्या श्रद्धालू की  भीड़ उमड़ी |हरे माधव के जयघोष से पुरा माधव नगर क्षेत्र गुंजयमान हो गया इस मौके पर कहा गया कि वारसी का पर्व पुराण सतगुरु की भक्ति को प्राप्त कर अपना आत्मिक उद्धार करने का दिव्य पर्व है
 10 राज्यों की झलक संस्कृति हरे माधव रूहानी बाल संस्कार सहित माधव नगर एवं विविध सहरो के हरे माधव युवा टीम के युवा एवं सिंधु नौजवान मंडल के सेवादार विविध लोकभौस को पहन कर 10 राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए चले |बैंड बाजा नगाड़ा डांडिया की ध्वनि में  शिष्य मंडल झूमता रहा | शोभा यात्रा हरे महव दरवार से प्रारम्भ होकर माधव शाह चिकित्सालय के सामने हरे माधव सत्संग भवन पंडाल पर पहुंच | हरे माधव रूहानी बाल संस्कार के बच्चों ने पुष्प अर्पित कर वन्दना की | हरे माधव प्रभु की बावड़ी और परम ध्वनि से वारसी  पर्व के प्रथम कार्यक्रम में संगत ने आशीर्वाद प्राप्त किया |शोभायात्रा दरवार पहुंचें पर हरे माधव दरवार सत्संग समिति के सेवादारों ने भक्ति भाव से स्वागत किया सतगुर की महिमा भजन कीर्तन का आनंद लिया |
 इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाया गया बाबा माधव शाह चिकित्सालय में सहर सहित जबलपुर, रायपुर नागपुर पुना, खंडवा नैनपुर दमोह दिल्ली सहित विभिन्न चिकित्सालयों के चिकित्सकों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य संरक्षण किया |  मारिजो की जंच कर दवाइयो का वितरण किया गया
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 
जिला कटनी मध्य प्रदेश

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment