रीवा गोली कांड: गर्लफ्रेंड के साथ ट्रक चालक को गोली मारने वाला फौजी युवक गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

एसपी के निर्देशन में मनगवां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गर्लफ्रेंड के साथ गोली चलाने वाले फौजी आरोपी को
रीवा रजनीश तिवारी, SP नवनीत भसीन के निर्देशन में मनगवां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गर्लफ्रेंड के साथ ट्रक चालक को गोली मारने के मामले में हत्या के प्रयास के फौजी युवक को कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया वही फौजी युवक से लाइसेंसी पिस्टल जिंदा कारतूस भी जप्त किया वहीं घटना के बाद मौके में एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल भी मनगवां पुलिस को गर्म करते हुए दम भरा तत्काल कार्रवाई करने निर्देश दिए…..? थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है हत्या के प्रयास एवं २५/२७ आर्म्श एक्ट के तहत की गई कार्रवाई एक्ट के तहत की गई कार्यवाही थाना प्रभारी जेपी पटेल यदि बताया है कि अभी इस घटना के मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है।

गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो बनाने से था नाराज, वीडियो डिलीट नहीं करने पर फौजी ने ट्रक का पीछा कर ड्राइवर को मारी थी गोली

रीवा में छुट्टी पर घर आए एक फौजी ने ट्रक ड्राइवर की आंख में गोली मार दी। ड्राइवर ने जवान को उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर में देख लिया था। वह मोबाइल से उनका वीडियो बनाकर भाग रहा था। जैसे ही जवान को इस बात का अहसास हुआ, उसने बाइक से ट्रक का पीछा किया। फिर कट्‌टे से फायर कर दिया। गोली ड्राइवर की आंख में लगी है और उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जवान ने पीछा कर मार दी गोली

किसी ने जवान को बता दिया कि ब्रजेन्द्र ने उन दोनों का वीडियो बनाया है। इसके बाद वह भड़क गया और स्कूटी से ही ट्रक का पीछा करने लगा, थोड़ी दूर जाकर हाईवे-30 पर लक्ष्मण ढाबा के पास उसने ट्रक को रोक लिया। फौजी ने ड्राइवर से नीचे उतरने के लिए कहा। जब वो नहीं उतरा तो वो दूसरी तरफ से ट्रक में चढ़ गया और ड्राइवर से उस वीडियो को डिलीट करने को कहा। वीडियो डिलीट नहीं करने पर फौजी ने कट्‌टे से दो फायर किए। इसमें से एक गोली तो मिस हो गई, जबकि दूसरी गोली ब्रजेंद्र की बाईं आंख में लगी। इसके बाद आरोपी फौजी भाग गया।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment