रीवा:-रेवांचल एक्सप्रेस में आगजनी की घटना निकली अफवाह:GRP बोली-किसी शरारती तत्व की साजिश, तय समय में रवाना हुई ट्रेन।।

By
On:
Follow Us

रीवा(जनक्रांति न्यूज़) अंकित मिश्रा:-रेवांचल एक्सप्रेस में आगजनी की घटना अफवाह निकली है। जीआरपी थाने के एएसआई आर एस तोमर ने बताया कि रात 8:05 मैं गाड़ी नंबर 12186 तय समय में रवाना हुई है। वहीं मंगलवार की सुबह से रीवा रेलवे स्टेशन पर आग, धुआं भगदड़ जैसी बातों को फैलाया जा रहा है।
डिप्टी एसएस से लेकर रनिंग स्टाफ से पूरी जानकारी ली है।
थाने में मेमो तक नहीं आया है। अगर इस तरह की घटना होती तो जरूर मालूम होता। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही जीआरपी और आरपीएफ शरारती तत्वों को खोज रही है। जिसने धुआं उठने की बात फैलाई है। आउटर के पास तैनात रेलवे कर्मियों को बुलाया है। रीवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन आया है। कोई ऐसी घटना नहीं हुई है।
रेल मुख्यालय जबलपुर में नहीं कोई ऐसी जानकारी
आगजनी की घटना को लेकर जब पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव से बात की गई। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। हम रीवा के रेल अफसरों से संपर्क कर रहे हैं। जैसे ही कोई बात सामने आएगी हम मीडिया को शेयर करेंगे।
क्या चल रही है अफवाह
सूत्रों में चर्चा है कि रेवांचल एक्सप्रेस सोमवार की रात 7:00 बजे रीवा रेलवे स्टेशन के आउटर में खड़ी थी। इसी बीच कई यात्री जाकर जनरल बोगी में बैठ गए। किसी अज्ञात शरारती तत्व फायर सिस्टम के पिन से छेड़छाड़ कर दी। जिससे धुआं उठने लगा। कई लोगों ने आग की अफवाह फैला दी यही सब सुनकर रीवा रेलवे स्टेशन में भगदड़ मच गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
— Ankit Mishra,News Editor,MP Jankranti News.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment