आगजनी की घटना को आरोपी दे चुके है अंजाम
होनी चाहिए कड़ी कारवाही रीवा डीआईजी नवनीत भसीन से मांग
रीवा जिले के नईगढ़ी जनपद अंतर्गत चिल्ल में विकास यात्रा के दौरान जनपद अध्यक्ष द्वारा किए गए वादे को याद दिलाना युवक अंकित मिश्रा को मंहगा पड़ गया वैसे तो हर जन प्रति निधि के सामने लोगो को अपनी बात रखने का हक होता क्योंकि वही जनता के ही वोट से आप जीतते है लेकिन शायद नईगढ़ी जनपद अध्यक्ष के पति कुंजबिहारी तिवारी अपने आप ही जीत गए हो तभी तो अंकित मिश्रा के सवाल पूछने पर उससे मारपीट करने लगे यही नही अंकित मिश्रा के पिता को भी कुंजबिहारी द्वारा मारा पीटा गया।
जिसका आवेदन अंकित मिश्रा द्वारा नईगढ़ी थाने में दिया गया और थाना प्रभारी द्वारा कारवाही का आश्वासन मिला जिसके बाद रविवार को रात में फिर 10 से 15 की संख्या में युवक अंकित के घर जा पहुंचे और गाली देते हुए पीड़ित के घर में आग लगा दी जिसे गांव में अफरा तफरी मच गई जब अंकित मिश्रा द्वारा बाहर निकल कर देखा गया तो अंकित से मारपीट करते हुए युवक वहा से धमकी देते हुए कुंजबिहारी के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट को वापस लेने की बात कही अंकित मिश्रा द्वारा बताया गया की बदमाशो में से एक की पहचान सतीश मिश्रा के रूप में हुई है जो कुंजबिहारी का करीबी माना जाता है जिसके बाद एक बार फिर पीड़ित नईगढ़ी थाने गया और रिपोर्ट लिखवाई लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कारवाही नही हुई है पीड़ित द्वारा एक वीडियो भी वायरल किया जिसमे पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित को लागतार धमकी मिल रही अब देखना होगा इस मामले में पुलिस कड़ी कारवाही करती है या नही।