संत सेवालाल महाराज की 284 वीं जयंती बंजारा समाज ने निकाली 10 किलोमीटर बाइक रैली

By
On:
Follow Us

एक जैसे पोशाक पहनकर डेढ़ हजार बाइक पर निकले ढाई हजार से ज्यादा युवा,संत सेवालाल मंदिर ओर सामुदायिक भवन का हुआ भूमिपूजन

खकनार (जनक्रांति न्यूज़) रमेश इंगले : बंजारा समाज के आराध्य संत शिरोमणि श्री सेवालाल महाराज की 284 वीं जयंती बंजारा समाज ने धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ संत सेवालाल महाराज के चित्र पर आरती उतारकर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। समाज जन ने अपने आराध्य की जयंती पर बाइक रैली से नशा मुक्ति का संदेश दिया। रैली में डेढ़ हजार बाइक ओर 100 से ज्यादा कारो में ढाई हजार युवा शामिल हुए। सम्मेलन में सभी युवाओं ने नशामुक्ति का संकल्प लिया। सुबह 11 बजे बंजारा समाज के युवाओं ने संत शिरोमणि सेवालाल महाराज की जयंती पर बुरहानपुर के रेणुका माता मंदिर परिसर से बाइक रैली निकाली।इसका समापन खड़कोद की खड़की नदी के पास संत सेवालाल देवस्थान के पास समापन हुआ।इसके बाद रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 20 युवाओं ने रक्तदान किया। सम्मेलन में संतो ने कहा संत सेवालाल महाराज हमेशा समाज की अखंडता बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करते रहें। वह संत के साथ ही समाज सुधारक भी थे। सामाजिक रीति-रिवाजों को समाज हित में करने का उनका प्रयास तथा उनका हम सभी को अनुसरण करना चाहिए।

बंजारा समाज के वरिष्ठ धनराज चौहान ने कहा कि

विशाल बाइक रैली निकालने का उद्देश्य संत सेवालाल महाराज के बताए गए उपदेश संस्कृति एवं संस्कार को लेकर पूरे समाज को उनके आदर्शों पर चलना।साथी व्यसन मुक्ति, बच्चों की शिक्षा, युवाओं की व्यवसाय की ओर प्रेरित करना ही लक्ष्य है।

 समाज में कई लोग आराध्य देव जी की अनुकरणीय पर से अन्य भिन्न नहीं हमें हमेशा उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के लोगों को प्रेरित करना चाहिए। संत सेवालाल जयंती के जिलाध्यक्ष गजराज राठौड़ ने बताया कि बंजारा समाज का जिले में सबसे बड़ा मंदिर एवं सामुदायिक भवन बनेगा। जिसकी आज हमने भूमि पूजन किया है।

इस बीच खड़की नदी के पास संत सेवालाल मंदिर एवं सामुदायिक भवन बनाने के लिए नेपानगर विधायक सुमित्रा कार्य करने 11 लाख,बुरहानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ने 5 लाख पूर्व विधायक मंजू दादू ने 51 हजार देने की घोषणा की। समाज द्वारा उनका स्वागत किया गया।

इस बीच बंजारा समाज के वरिष्ठ धनराज चौहान, लक्ष्मण झामु पवार,जोरसिंह पवार,संत धन्नाजी महाराज, गोवर्धन महाराज, लवमहाराज, चंद्रदर्शन महाराज,उखा नायक ,किशन नायक ,संजय जाधव ,करण रसल नायक ,श्रवण राठौड़ खिवराज राठौड़,भीमा राठौड़, अर्जुन जाधव, मोतीराम चौहान, विजय राठौड़,अरुण पवार,तुकाराम पवार,ईश्वर जाधव, अशोक राठौड़ के साथ समाजजन मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन खेमराज राठौड़ ने किया आभार श्रवण राठौड़ ओर कृपालसिंह पवार ने माना।

संत सेवालाल जयंती पर एक नजर

~10 किलोमीटर निकली विशाल कार एवं बाइक रैली

~एक जैसे पोशाक पहनकर ढाई हजार से ज्यादा युवा हुए शामिल

~रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,20 युवाओं ने किया रक्तदान

~समाज जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत

~संत सेवालाल मंदिर एवं सामुदायिक भवन का हुआ भूमिपूजन

~समाज जनों ने एकता, नशा मुक्ति का दिया संदेश

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment