सांसद छतर सिंह दरबार ने ग्रामीणों के लिए लाखों रुपए के टैंकर वितरण किए

By
On:
Follow Us
मनावर (जनक्रांति न्यूज़) रिपोर्टर फिरोज़ खान आरके सिंघाना मनावर : धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतर सिंह दरबार ने जिले की कई तहसीलों में पेय जल की समस्या को दूर करने के लिए अपनी सांसद निधि से 21 टैंकरों को ग्रामीणों में वितरण किये। 
इस अवसर पर छतर सिंह दरबार ने कहा कि भाजपा जनता के चिकित्सा में लगातार उचित कदम उठा रही है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के हर हिस्से में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जिसमें मनावर, कुक्षी, मनावर, धरमपुरी, निसरपुर, डही जेसी तहसील शामिल है चिखल्दा सरपंच ममता जगदीश सचिव शिवराम, कुक्षी राजेंद्र एन पटेल, सेवकराम चौधरी सचिव, सरपंच संगीता अलावा, निंबोला  सचिव ताराचंद पटेल, अनीता संदीप सरपंच सहदी मुवेल, सचिव दयाराम नर्गेश मूवेल, दिनेश मालवीय, भाजपा कार्यकर्ता फुल सिंग वास्केल नरसिंह मूवेल आदि ग्राम में  टैंकर वितरण किऐ
आपको बता दे की क्षेत्रीय सांसद केंद्र से मिलने वाली समस्त योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए तत्पर्य रहते हैं, वह अपने अंतर्गत आने वाले समस्त जिला स्तरीय प्रोजेक्ट पर गंभीरता रखते है। सासंद के प्रस्ताव पर केंद्रीय रेल विभाग द्वारा धार जिले में रेल जैसे यातायात साधनों की सुविधाओं का लाभ मिलने जा रहा है आज उसका कार्य भी तीव्र गति से प्रगति की ओर है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment