मुस्तकीम मुगल:–भारत स्काउट गाईड राज्य मुख्यालय भोपाल के वार्षिक कार्य क्रमानुसार संभागिय मुख्यालय इन्दौर के एवं जिला कमिश्नर जे. एस. डामोर सहायक आयुक्त के निदेशानुसार जिला मुख्यालय की संस्था शा.मा.वि. प्रतापगंज एवं शा.क.मा.वि. क्रमांक 01 में स्काउट गाईड के छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ द्वारा स्काउट गाईड के
जनक राबर्ड लार्ड बैडेन पावेल का जन्म दिवस, चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। प्रथम चरण में सभी स्काउट गाईड के छात्र/छात्राओं को नियम, प्रतिज्ञा एवं झंडा गीत का अभ्यास कराया गया। कतारबद्ध के बैठने के बाद स्काउड गाईड के जनक लार्ड बैडेन पावेल के चित्र पर जिला सचिव बद्रीलाल भटोद्रा, सह सचिव जय श्री गेहलोत, स्काउट मास्टर, भिकला चौहान एवं संस्था के स्टॉफ द्वारा पुजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया । एवं आये हुवे समस्त स्काउट गाईड को लार्डबैडन के पावेल के जिवन चरित्र के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।