हमको गर्व है कि हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं-श्री पटेल, कांग्रेस के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ नेताओं का किया सम्मान

By
On:
Follow Us

संवाददाता मुस्तकीम मुगल

अलीराजपुर । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वा स्थापना दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का हार-फूल पहनाकर ओर शाल-श्रीफल भेटकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी की रीति-नीति को जन-जन और घर-घर तक पहुंचाकर मजबूत ओर सक्रिय बनाने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पार्टी की रीति-नीति देश के लोगों की प्रगति ओर भलाई की

जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए गए । कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने उपस्थितजनो को कांग्रेस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य ओर उसकी रीति-नीति जनता का कल्याण और देश के लोगों की प्रगति ओर भलाई की रही है। कांग्रेस पार्टी संसदीय लोकतंत्र पर आधारित भारत में विश्वास रखती है, जहां बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए समान अवसर मौजूद हों। कांग्रेस के महापुरुषों ने समय-समय पर योगदान देकर पार्टी की रीति-नीति को घर-घर पहुंचाकर देश मैं सर्वश्रेष्ठ पार्टी बनाकर स्थापित की, हमको गर्व है कि हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं । पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भारत निर्माण की दिशा में काम किया है और यह पार्टी संसदीय लोकतंत्र और समानता पर आधारित है। देश की आजादी में कांग्रेस महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, वही महापुरुषों के पार्टी हित मे दिए गए योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम को अन्य कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित कर पार्टी की मजबूती और सक्रियता पर जोर दिया । कार्यक्रम का संचालन सोनू वर्मा एवं आभार कांग्रेसी नेता सुरेश सारडा ने माना । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेसी नेता संतोषीलाल जैन, जवाहरलाल कोठारी,  खुर्शीद अली दीवान, सानी मकरानी, धनराज थेपड़िया, बारीक़ कुरैशी, साबीर बाबा, हरीश भाभर, डॉ. एएम शेख, लईक भाई, चितल पँवार, तरुण मंडलोई, राहुल परिहार, दामोदर राठौड़, मंसूर मर्चेंट, दिनेश प्रजापति, अमान पठान, अख़लाक़ नवाबी, मयंक सोनी, शाहिद कुरैशी, हुसैनी बोहरा, शब्बीर भाई, रियाज मकरानी, पप्पू भाई गुप्ता, मुकेश अखाड़िया, राहुल वास्कले,अंकित माहेश्वरी, पिंटू सेन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment