झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया झिरन्या क्षेत्र के आंतगर्त आने वालें ग्राम पंचायत अम्बाडोजर के पास काकडफाल्या में प्राथमिक स्कूल के पास हैण्डपंम्प कि स्थित अत्यंत दयनीय है कि सफाई के अभाव में हैण्डपंम्प व प्राथमिक स्कूल के आसपास गंदगी का आलम बना हुआ है जिसकि सफाई कराने वाले जिम्मेदारी ध्यान नही दे रहे हैं देश में चल रही स्वच्छता अभियान के आंतगर्त में वही गाँव में तिलावत में पिने के पानी के हैण्डपंम्प के आसपास गंदगी फैलने से ग्रामीणों वासियों परेशान है इस तरह ग्राम पंचायत भी ध्यान नही दे रहीं हैं जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है और ग्रामीणों वासि को पिने के पानी का मुख्य स्त्रोंत हैण्डपंम्प के आसपास किचड़ व गंदगी फैली हुई है जिसमें बदबू और मच्छर आसपास भिन्न भिन्न रहे हैं वासी हैण्डपंम्प पर फैली हुई गंदगी से मजबूर होकर उस गंदगी से मजबूर होकर उस गंदगी से होकर ग्रामीण वासी पेयजल स्थानों कि स्वच्छता रखने कि बनने कि जिम्मेदारी कि पंचायत जनप्रतिनिधियों कि होती है ग्राम पंचायत और प्रशासन और इस आपना मुख मुड़ लिया है
अब देखना होगा कि प्रशासन कुंभकर्ण कि निंद से कब जागता है।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com








