अर्वाचीन इंडिया स्कूल में खेल सप्ताह का दूसरा दिन रहा रोमांचित क्रिकेट टुर्नामेंट का सेमिफाईनल में दोनों टीमों ने की जोर अजमाईश

By
On:
Follow Us

बुरहानपुर। अर्वाचीन इंडिया स्कूल में खेल सप्ताह प्रतियोगिता के दूसरे दिन अभिभावकों की दो टीमों के बीच सेमिफाईनल मैच का कड़ा मुकाबला हुआ। जहां सुबह 10 बजे से ही अभिभावक अर्वाचीन इंडिया क्रिकेट ग्राउंड में उत्साह व रोमांच से भरपुर नजर आए। अभिभावकों के साथ साथ विद्यार्थी भी अपने पालकों के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच का आनंद लेने पहुंचे। रविवार को हुए सेमिफाईनल मुकाबले की शुरूआत संस्था संचालक राखी मिश्रा ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय कर उनके बीच टॉस करवा कर की तथा सभी टीम के खिलाडियों का उत्साहवर्धन कर सेमिफाईनल मैच का शुभारंभ किया। जिसमें अभिभावकों ने अपनी रूची दिखाते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर क्रिकेट मैच के इस महामुकाबले में अपनी सहभागिता निभाई। मीडिया प्रभारी गौरव चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्वाचीन इंडिया क्रिकेट ग्राऊंड में सेमिफाईनल मुकाबला टीम A और टीम F के बीच हुआ। जिसमें टीम F ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ऑवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर 90 रनों का लक्ष्य टीम A को दिया। टीम F के खिलाडी कैलाश असवाल ने बेहतरिन बल्लेबाजी करते 36 का रनों की पारी खेली। जिसके बाद दूसरी परी खेलते हुए टीम A ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 8 ऑवर में 4 विकेट खोकर मात्र 70 रन ही बना पाई जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। क्रिकेट मैच का दूसरा मुकाबला टीम C व अर्वाचीन इंडिया स्कूल के शिक्षकों के बीच खेला गया। यह मुकाबला फ्रेंडली था जिसमें अभिभावक व शिक्षकों ने मैच का काफी आनंद लेते हुए क्रिकेट मैच में अपने हुनर का प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया। क्रिकेट मैच का संचालन प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे ने किया व उपस्थित खिलाडी व अभिभावकों का आभार एकेडमिक हेड दिप्ती पोढियन ने माना। 

30 दिसम्बर को होगा फाईनल मुकाबला
शुक्रवार को दोनों विनिंग टीमों का क्रिकेट मैच का फाईनल मुकाबला 30 दिसम्बर को आयोजन होंगा। जिसमें टीम C व टीम F का फाईनल मैच खेला जाएगा। उक्त मुकाबला अर्वाचीन इंडिया स्कूल में आयोजित खेल सप्ताह के समापन अवसर पर होगा। जिसमें विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों का भी सम्मान अर्वाचीन इंडिया के संस्था संचालक व ऐकडमिक हेड द्वारा किया जाएगा।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment