अलीराजपुर जिले के विकासखंड उदयगढ़ की ग्राम पंचायत छोटी जुवारी में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य भूमिका पेसा एक्ट और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की रही।

By
On:
Follow Us


खलील मंसूरी जोबट आलीराजपुर 

  ग्राम सभा में सेकड़ो ग्रामवासी उपस्थित हुए, जिन्हे ब्लॉक समन्वयक पेसा एक्ट निलेश भंवर , कैलाश जमरा  ने पेसा नियम में मिले अधिकारों (जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर) व अन्य प्रावधानो को विस्तारपूर्वक समझाया। पेसा नियम में मिले अधिकार से ग्राम सभा के माध्यम से गांव को सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से किस प्रकार से सशक्त किया जाए। सम्पूर्ण पेसा नियम समझने के बाद उपस्थित सभी ग्रामीणजनों ने अपने-अपने फलियें की नवीन(पृथक) ग्राम सभा बनाने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात गांव की सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक व्यवस्था को देखते हुए गांव में किसी भी सामाजिक आयोजन में एक या दो ही डीजे व मांदल लाने हेतु सभी ने एकमत होकर उक्त महत्वपूर्ण प्रस्ताव को स्वीकार किया गया। ग्राम सभा के दौरान तड़वी ने कहा कि पेसा कानून से हमारे गांव मे ग्राम सभा के माध्यम से सभी ग्रामवासी के हित में अनेक सामाजिक,सांस्कृतिक,आर्थिक व अन्य विकास कार्य से संबंधित ग्राम सभा में प्रस्ताव लाने की बात कही। ग्राम सभा के दौरानसरपंच, सचिव, पटवारी व गांव के प्रमुख भगत और सभी ग्रामीणजन उपस्थित रहें। उक्त ग्राम सभा बैठक की सम्पूर्ण जानकरी पेसा मोबिलाइजर रीना कनेश ने दी।

 

WhatsApp Group (16K+)Join Now
Telegram Group (87K+)Join Now

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment