अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ाई तेल टैंकर एवं कार के बीच एक्सीडेंट में तलाशी के दौरान मिली अबैध शराब एवं कट्टा जब्त किया।।

By
On:
Follow Us
    रीवा( जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:– पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेकलाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मऊगंज श्री नबीन दुबे के निर्देशन मे थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर ने दिनांक 10.12.22 को सूचना प्राप्त हुई कि एक तेल टैंकर एवं कार मे एक्सीडेन्ट हो गया है सूचना पर नईगढीं पुलिस
अपनी टीम के साथ रामपुर चौकी रोड घटना स्थल पर पहुंचकर चालक मौके से फरार होने पर एक्सीडेन्ट शुदा कार की तलाशी ली गई जो कार क्र. सीजी 04 एच 5624 मे 8पेटी 8 पीएम अग्रेजी शराब एवं कट्टा बरामद कर कार क्र.सीजी 04 एच 5624 के अज्ञात चालक के विरुद्ध आवकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
नाम पता आरोपी-01 कार क्र.सीजी 04 एच 5624 के अज्ञात चालक
सराहनीय भूमिका– उनि जगदीश सिंह ठाकुर हम. उनि शैलेन्द्र सिंह सउनि माने खान आर रावेन्द्र कुशवाहा

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment