अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कारवाही भारी मात्रा में नशीली सिरप पकड़ाई आरोपी फरार।।

By
On:
Follow Us
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री के निर्देशन मे श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय त्योंथर के मार्गदर्शन मे मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद कलर की बोलेरो क्रमांक MP53 TA 1893 काफी मात्रा में अवैध नशीली कफ शीरफ लेकर प्रयागराज से रीवा तरफ आ रही है जिसकी सूचना पर थाना चाकघाट द्वारा रेड कार्यवाही की गई तो दौरान कार्यवाही संदिग्ध बोलेरो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे थाना चाकघाट पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया किन्तु उक्त बोलेरो में बैठे चालक व साथी आऱोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए । मौके की कार्यवाही की गई जिस पर उक्त वाहन में नशीली कफ शीरफ की 14 पेटी जिसमें 1680 शीशियां जप्त की गई । अपराध क्र 291/2022 धारा 8,21,22 एन.डी.पी. एस.एक्ट एव 5/13 म.प्र.ड्रग कन्ट्रोल एक्ट कायम किया गया ।
*जप्त मसरुका*
1. वाहन बोलेरो क्रमांक MP53 TA 1893 कीमती 10 लाख रुपये
2. अवैध नशीली कफ शीरफ कीमती 02 लाख 52 हजार रुपये
*महत्वपूर्ण भूमिका* उनि.अभिषेक पटेल ,उप.निरीक्षक चेतन मर्सकोले ,सउनि. लंकेश वर्मा आऱ 1140 अनूप सिंह,आर 161 चंदन यादव ,आर 1073 विजय वैश्य , 832 विशाल सिंह आर 1164 सुधीर मौर्य आऱ 557 सुरेन्द्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही ।  
*सायबर टीम*
डी.एस.पी. गायत्री तिवारी,म.सउनि सोनल झा ,प्र.आर.अनिल दुबे ,आऱ. मयंक तिवारी ,शुभम बरोरे ,संजय कुमार नापित , धीरज कोरी

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment