नेपानगर संदीप दहाड़़- नेपानगर के अन्तर्गत आने वाली नावथा टंकी अंधारवाड़ी आंगनवाड़ी सहित अन्य समस्त आंगनवाड़ी में बच्चों को खाना खिलाकर जिंक एवं आयरन की दवाई पिलाई गई। जानकारी देते हुए मिनी केंद्र नावथा टंकी अंधारवाड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा साकले ने बताया की आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चे को निम्न एक्टिविटी के साथ माताओं को साफ सफाई के बारे में अच्छी तरह से समझाया गया, वही प्रसव होने पर 1 घंटे के अंदर केवल मां का ही दूध पिलाना चाहिए महिला को जानकारी दी और शिशु को गर्म कपड़ों में रखें एवं साफ सफाई का ध्यान दें। शिशु को बार-बार स्तनपान करवाएं महिला को जानकारी दी। महिला की स्वास्थ्य जांच के लिए भी सलाह दी गई है।
आंगनवाड़ियों में पिलाई आयरन की दवा, पूजा साकले ने माताओं को दी साफ सफाई की सलाह।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com