अलीराजपुर:- आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) के जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कर्मचारियों के हित कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेडेकर को आवेदन सौंप कर मांग की है कि आगामी 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन का त्यौहार होने से जिले के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व माह अगस्त 2023 का वेतन भुगतान करने के लिए आवेदन देकर कर्मचारियों के हित में निवेदन किया गया है। कलेक्टर महोदय ने सौंपा गया लेटरपेड कोषालय अधिकारी को रिमार्क किया गया है,जिसके संबंध में ट्रेजरी ऑफिस डी डी मिश्रा से भी चर्चा गई है।इस अवसर पर आकास के रतनसिंह रावत,जितेंद्र सिंह चौहान एवं पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपुर मुस्तकीम मुगल