एच एल विश्वकर्मा : आइए आपको मिलाते हैं कटनी मध्य प्रदेश के जूनियर रामदेव बाबा से, जो कि मात्र 11 साल के हैं और कक्षा छे के छात्र हैं। उनका नाम कनिश विश्वकर्मा है पढ़ाई लिखाई में अच्छी रुचि रखने के साथ-साथ उन्होंने योगा में भी इतना नाम कमाया है कि वह आज जूनियर रामदेव बाबा के नाम से प्रचलित है। उनके योगा की कुछ वीडियोस जैसे की दीवार पर चढ़ना, बाबा रामदेव की तरफ पेट को लहराना आदि आप भी देख सकते हैं। यह समाचार पत्र उनकी इस उपलब्धि और इस योग्यता की सराहना करता है उनकी इस उपलब्धि का श्रेय वह कठिन मेहनत और अपने पिता श्री ओमप्रकाश विश्वकर्मा वह माता श्रीमती ममता विश्वकर्मा को देते हैं आज हम जवान होकर भी यह स्टेप्स नहीं कर पाते हैं किंतु वह मात्र 11 साल का बालक यह सारी योगा स्टेप्स करके हम सभी को एक सीख देता है कि एक छोटा बच्चा भी यह कर सकता है तो आम जनता भी प्रयास करें यह संभव है एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए।
आखिर क्यों बोलते हैं बच्चे को जूनियर रामदेव बाबा।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com








