खरगोन(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया– खरगोन जिले में आदिवासी छात्र संगठन खरगोन के जिलाध्यक्ष मोहन भूरिया जी के नेतृत्व मे आज आदिवासी नर्सिंग छात्र संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें खरगोन जिले के प्रत्येक नर्सिंग कॉलेजों में पदाधिकारी नियुक्त करे, इसमें शुभदिप कॉलेज के अध्यक्ष सचिन रंधावा एवं उपाध्यक्ष अजय रंधावा, आशादीप से छत्रसिंग चौहान, मनोज रंधावा, शुभिषी से अनिल नार्वे, अमित वास्कले, केवलश्री से भावसिंग डावर, अखिलेश डावर , अंश कॉलेज से सोहन डुडवे, श्री साईं कॉलेज से सुनील चौहान, सुनेश चौहन आदि पदाधिकारी चुने गए हैं, सचिन रंधावा ने बताया की जल्द ही जिले की कार्यकारिणी का गठन भी किया जायेगा, इस अवसर पर, जयस के जिलाध्यक्ष श्री कोलू खोड़े जी, राजु बोहरे, मुन्ना मोरे, सुनिल बडोले, मुकाती लाल मोरे, एवं समस्त नर्सिंग कॉलेज खरगोन के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
आदिवासी समाज के छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे अत्याचार खिलाफ, आवाज उठाने के लिए यह कार्यकारिणी का गठन किया गया।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com