नईगढ़ी पुलिस लागतार 10 दिन से महुआ शराब की कारवाही कर तस्करो की कमर तोड़ दी है
रीवा(जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:–पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेकलाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मऊगंज श्री नबीन दुबे के निर्देशन मे थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर ने अपनी टीम के साथ ग्राम भलुहा मे अबैध शराब किक्री करने वाले आरोपी के कब्जे से 15 लीटर अबैध महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।
**घटना विवरण*** 1. दिनांक 13.11.22 को दौरान देहात भ्रमण मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सोनवर्षा व भीर मे दो ब्यक्तियो द्वारा अपने अपने घर मे अबैध शराब की विक्री कर रहे है कि सूचना पर दोनो आरोपियो के घर पर दविस दी गई तो आरोपियो के कब्जे से 15 लीटर अबैध हुआ शराब बरामद की गई जिसे आरोपियो के कब्जे से जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
**नाम पता आरोपी**
01. धनीराम साकेत पिता साधूराम साकेत उम्र 54 वर्ष नि. सोनवर्षा थाना नईगढी जिला रीवा (म.प्र.)
02. सुरजन वसोर पिता श्रीवसोर उम्र 60 वर्ष नि. भीर थाना नईगढी
जिला रीवा (म.प्र.)
जिला रीवा (म.प्र.)
**सराहनीय भूमिका** उनि जगदीश सिंह ठाकुर हम. सउनि माने खान आर. मनीष पाण्डेय आर. विकाश पाण्डेय आर. संजय वागरी।