इंदौर और देश के मशहूर उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने राजपाल अभिकरण प्राइवेट लिमिटेड (राजपाल टोयोटा) का किया अधिग्रहण!

By
On:
Follow Us

Indore: राजपाल अभिकरण प्राइवेट लिमिटेड (राजपाल टोयोटा) का ए. बी रोड स्थित 21,110 स्क्वेयर फीट का प्लॉट 22 करोड़ 61लाख 33 हजार मे अग्रवाल रियल सिटी प्राइवेट लिमिटेड ने NCLT के माध्यम से खरीदा! उपरोक्त प्लॉट स्टेट बैंक ऑफ इंदौर के पास गिरवी रखा गया था! राजपाल अभिकरण स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का 19 करोड़ 21 लाख का लोन डिफाल्टर घोषित हो चुका था!

राजपाल अभिकरण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नए डायरेक्टर अब अग्रवाल ग्रुप के मशहूर बिजनेसमेन विनोद अग्रवाल और प्रमोद श्रीवास्तव है!

विदित हो कि पूर्व में ए बी रोड देवास नाका के पास स्थित राजपाल टोयोटा के नाम से टोयोटा कारो का शो रूम खसरा नंबर 293/2 पर 21,110 स्क्वेयर फीट पर राजपाल अभिकरण प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राकेश राजपाल, अशोक राजपाल और सवि राजपाल के द्वारा संचालित किया जाता था!

राकेश राजपाल और उनके पिता अशोक राजपाल पर तकरीबन 100 के करीब चेक बाउंस के मुकदमे इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और रतलाम के विभिन्न न्यायालययों में दर्ज है! राकेश राजपाल के ख़िलाफ़ इंदौर और ग्वालियर न्यायालय ने स्थाई गिरफ्तारी वारंट निकाल कर फरार घोषित कर चुकी है!

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment