इंदौर: बैड टच से भड़कीं कॉलेज छात्राओं ने स्पोर्ट्स टीचर को ऐसे सिखाया सबक, VIDEO हुआ वायरल

By
On:
Follow Us

इंदौर में ओल्ड जीडीसी कॉलेज में छात्राओं से बैड टच करने का बड़ा मामला सामने आया है. पहले छात्राओं ने पुलिस में केस किया, इसके बाद स्पोर्ट्स टीचर की जमकर पिटाई कर दी. अब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले स्पोर्ट्स टीचर ने वेलेंटाइन डे पर भी किसी छात्रा को प्रपोज कर दिया था, जिसकी शिकायत हुई थी, लेकिन टीचर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. जिसके बाद इस बार छात्रों ने उसे नहीं बख्शा और उसकी सरेआम जमकर पिटाई कर दी. 

पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कियावहीं, इस पूरे मामले में बैड टच के बाद एक छात्रा के साथ कई छात्राओं ने नाराजगी जताई. बैड टच करने वाले टीचर रामेन्द्रसिंह तोमर की पिटाई भी कर डाली. जिसके बाद ओल्ड जीडीसी कालेज परिसर पहुंचकर पुलिस अपने साथ टीचर को थाना ले आई. उसके बाद हिन्दूवादी और छात्रा भी थाना जा पहुंची. छात्राओं ने टीचर पर आरोप लगाया कि स्पोर्ट्स टीचर ने पहले छात्राओं को कॉलेज में बुलवाया और बैड टच किया था.

छात्रा विरोध कर तत्काल अपने घर आ गई थी और उसके बाद पूरा माजरा साथी छात्राओं को बताया और फिर अगले दिन टीचर को घेरकर बैड टच करने का कारण पूछते हुए पिटाई कर दी, इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसमें जूनी इंदौर पुलिस ने 19 साल की पीड़ित छात्रा की शिकायत पर टीचर रामेन्द्रसिंह तोमर निवासी तिलक नगर खिलाफ बैड टच मामले म प्रकरण दर्ज कर लिया है. 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment