इंदौर में नवोदित 2023 का आगाज़, बच्चों में दिखा नवाचार

By
On:
Follow Us

मप्र में यूथ फ़ॉर सेवा ने इंदौर चैप्टर नवोदित 2023 कार्यक्रम किया। जिसमें इंदौर शहर के चार शासकीय छात्रावास एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थानों के लगभग 318 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 8 प्रतियोगिता योगा, ग्रुप डांस, सोलो डांस, ड्रामा, संस्कृत श्लोक, रंगोली, ड्राइंग एवं क्विज़ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल, नमो नमो शंकरा संस्था और महापौर पुष्यमित्र जी भार्गव सहयोगी के रूप में रहे। नवोदित कार्यक्रम में बच्चों ने सुबह 7.30 बजे से विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल पहुँच कर सभी प्रतियोगिताओ में भाग लिया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूपसिंह जी नागर प्रान्त संगठन मंत्री, सेवा भारती मालवा प्रान्त, श्री स्वपनिल परख्या, संस्थापक एवं एम डी परख्या सॉल्यूशन, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अक्षय सिंह राठौर ,जिला शिक्षा परियोजना अधिकारी इंदौर मप्र, श्री पंकज फतेहचंदानी अध्यक्ष नमो नमो शंकरा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, अध्यक्षता के रूप में श्री गीता तनेजा प्राचार्य विद्यांजलि इंटरनेशनल स्कूल, श्री वेंकट जी राष्ट्रीय वॉलिंटियर मैनेजर यूथ फॉर सेवा ओर युथ फ़ॉर सेवा के उत्तर भारत के समन्वय श्री सुशील मिश्रा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री रूपसिंह जी अपने वक्तव्य में बच्चों को बताया की हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमने भारत जैसे देश में जन्म लिया है हमने अपने देश को मां कहा है, इसीलिए हम सदैव कहते हैं भारत माता की जय ,साथ ही आपने कहानी सुनाते हुए जानवर और मनुष्य में अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि मनुष्य अपनी बुद्धि और विवेक से किसी भी कार्य को संभव कर सकता है पर महान बनने के लिये सामाजिक संस्कार (अच्छी आदते)होना आवश्यक है । समाज में आज युवा व बच्चों का सेवाकार्यो मे प्रतिनिधित्व बढ़ रहा हैं, खेल, कला, साहित्य सभी क्षेत्रों आज बच्चों की अग्रणी भूमिका है, साथ ही सुशील मिश्रा जी ने यूथ फ़ॉर सेवा के बारे में सभी लोंगो यूथ फ़ॉर सेवा आज समाज में किन किन क्षेत्रों में काम कर रहा उससे अवगत कराया। सभी उपस्थित बच्चों को मुकेश वर्मा द्वारा गीता प्रदान की गई ।

कार्यक्रम के समापन में यूथ फॉर सेवा स्वस्थ समन्वयक चेतन नागर एवं यूथ फ़ॉर सेवा इंदौर समन्वयक अखिलेश नेमा ने सभी अतिथियों ओर प्रतियोगिता के निर्णायको,परिसर प्रबंधन टीम ओर कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिता में उपस्थित सभी छात्रों को एवं प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय पुरुस्कार स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरुस्कृत किया। इस पूरे कार्यक्रम में यूथ फ़ॉर सेवा इंदौर के लगभग 112 कार्यकर्ता ने सहयोग किया।साथ ही सेवाभारती इन्दौर के सह सचिव श्री प्रवीण जी पाण्डे उपस्थित रहे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment