इचाक डीलर संघ की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णय।

By
On:
Follow Us
हजारीबाग(जनक्रांति न्यूज़) शुभम सागर:-जिला डीलर संघ के आवाहन पर डीलर संघ इचाक कमेटी की बैठक शुक्रवार को गोदाम परिसर में हुई। अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोहर राम एवं संचालन गंगेश्वर प्रसाद मेहता ने किया। बैठक में डीलर विरोधी सरकार के नीतियों की निंदा की गई। साथ ही 7, 8 एवं 9 फरवरी को प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानो को पूर्णतः बंद रखने, छूटे हुए डीलरों को दिसंबर माह के पीएमजीवाई का अनाज देने, जनवरी माह से मुक्त अनाज बांटने का पत्र डीलरों को उपलब्ध कराने, 23 मार्च को आहूत संसद भवन घेराव को सफल बनाने, डीलरों को 30,हजार मानदेय के साथ राज्य कर्मी का दर्जा देने, डीलरों को दिया गया वेटिंग मशीन के समान ही प्रखंड गोदाम को वही मशीन उपलब्ध कराने, कोरोना काल में डीलरों द्वारा बांटे गए पीएमजी अन्न योजना के तहत मिलने वाली कमीशन देने तथा वर्ष 2014 में डीलरों द्वारा लगाया, चावल के डीडी के तहत विभाग के पास जमा दिलारो के लाखो रुपए वापस देने की मांग की गई। बैठक में सीताराम प्रसाद मेहता, रामकुमार सिंह, रामकुमार केसरी, बालेश्वर राम, लालमोहन रविदास, नेम धारी रविदास, अशोक राम, सुरेंद्र प्रसाद मेहता ,संजय प्रसाद मेहता, जय नारायण मेहता ,महेंद्र मेहता, कैलाश राम के अलावा 111 जन वितरण डीलरों में से लगभग 70 लोगों ने भाग लिया।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment