उदयगढ थाना पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही।

By
On:
Follow Us

उदयगढ़ पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 06 अप्रैल 2024 को उदयगढ पुलिस टीम के द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।

इसीक्रम में दिनांक 06 अप्रैल 2024 को उदयगढ पुलिस को मुखबीर से नारायण पिता अनसिंह, निवासी ग्राम बावडी फलिया के घर में अवैधरूप से बडी मात्रा में शराब संगृहित करके रखे होनें की सूचना मिली, जिस पर उदयगढ पुलिस टीम के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताया कि ग्राम बावडी फलिया के नारायण पिता अनसिंह के घर के अंदर कमरे मे बडी मात्रा मे शराब रखी हुई है। मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर नारायण के घर पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान नारायण घर पर नही होना पाया गया पश्चात पुलिस टीम के द्वारा घर की तलाशी लेंने पर घर के अंदर कमरे मे माउण्टस बीयर की कुल 229 पेटीयां रखी होना पाई गई, जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे मे लेकर आरोपी नारायण पिता अनसिंह, निवासी ग्राम बावडी फलिया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 221/2024, धारा 34-2, 36 आबकारी एक्ट कर पंजीबद्ध कर माउण्टस बीयर मात्रा 2748 लीटर कीमती 5,72,000रूपये की जप्त कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयगढ निरीक्षक सी0एस0 बघेल, उनि शंकर रावत, सउनि ज्ञानसिंह पाल, आर सुरेश, आर मुनसिंह, मआर काली एवं मआर अनिता का सराहनिय योगदान रहा है।  

       पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिलें में आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आचार संहिता के दौरान अबतक कुल 177 प्रकरण बनाये जाकर 32152 लीटर लीटर शराब कीमत 1.25 करोड रू0 तथा अवैध शराब परिवन मे प्रयुक्त 06 वाहन कीमत 82 लाख रूपये के जप्त किये गये हैं। इस प्रकार अवैध शराब से संबंधित कुल 2.21 करोड रू0 की जप्ती की जा चुकी है। अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

खलील मंसूरी उदयगढ़ मुख्यालय से

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment