ऊर्जा संरक्षण मूल्यों पर वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता

By
On:
Follow Us
धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया : धुलकोट में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार, शासकीय महाविद्यालय धूलकोट में ‘लाइफ स्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट’ के तहत विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण मूल्यों का प्रचार करने के लिए उर्जा क्लब का गठन किया गया एवं इसके अंतर्गत जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभाव को कम करने और सामाजिक बिहेवियर में परिवर्तन को अपनाने के आह्वान के परिप्रेक्ष्य में ‘ऊर्जा संरक्षण’ विषय पर वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें उन्होंने छात्र छात्राओं को ऊर्जा का दुरुपयोग रोकने एवं उसके संरक्षण की विभिन्न बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। इनके पश्चात डॉ. कृष्णा मोरे ने पारंपरिक और गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के बारे में जानकारी देते हुए इसके संरक्षण का महत्व बताया। तत्पश्चात डॉ. महिमा बाजपेई ने ऊर्जा के फिजूलखर्ची से निकट भविष्य में ऊर्जा संकट के बारे में संभावना जताते हुए सभी को ऊर्जा के मूल्य को गंभीरता से समझने एवं इसके संरक्षण करने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में  सीमा सोनी ने भी छात्र छात्राओं को ऊर्जा के महत्व को समझने और इसके संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अजय बामने ने किया एवं आभार ऊर्जा क्लब प्रभारी  संगीता सोलंकी ने माना। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने उत्सुकता पूर्वक भाग लिया एवं ऊर्जा के महत्व को समझा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment