एकल अभियान अंतर्गत संचालित विद्यालय के छात्रों ने बुरहानपुर को किया गौरवान्वित।।

By
On:
Follow Us
धुलकोट(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:– बुरहानपुर जिले में एकल अभियान संभाग मध्य भारत भाग मालवा अंचल बुरहानपुर कार्यक्षेत्र नेपानगर *वन बन्धु परिषद ग्वालियर अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता *
 कबड्डी प्रथम स्थान पर ,ऊंची कूद शिशु घट में प्रथम स्थान पर ,शिशु गट बालिकाओं में 100 मीटर प्रथम स्थान ,32 किलोग्राम कुश्ती में प्रथम स्थान ,और बालगढ़ 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर आए । 
 संच धुलकोट विधालय ग्राम सुक्ता में ग्राम वासियों ने बच्चों द्वारा खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने पर बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया एवं बच्चों को पुष्टाहार द्वारा सम्मानित किया ।
ग्राम वासियों एवं बच्चों द्वारा ग्राम की गलियों में जयकारे लगाते हुये रैली निकाली गई।
इस अवसर पर अंचल अभियान प्रमुख अशोक डालके ने सभा को संबोधित किया ओर बच्चों के माता पिता को धन्यवाद दिया साथ ही साथ अगामी प्रतियोगिता के लिये बच्चों को खेल प्रतियोगिता कि तैयारी कराये जाने के विषय में जानकारी ग्राम वासियों में बच्चों से के बीच साझा की जिससे बच्चे आगे ओर अच्छा प्रदर्शन करे । संभाग ग्राम स्वराज मंच प्रमुख दीपक ,संभाग महिला समिति प्रमुख , रेखा दीदी पटवारी के मार्गदर्शन में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।अंचल से रोहिदास चौहान ग्राम स्वराज्य मंच प्रमुख ग्राम से कमल मोरे सरपंच ,डोगरसिह निंगवाल भूतपूर्व जनपद सदस्य ,सेलेन्द़ महाजन ,भावसिह मुजाल्दे, तोताराम मोरे ,पूरणसिह मोरे ,प्रताप मासरे ,शिक्षक दददु मोरे ,उमेन मोरे, संतोष चौहान ,गेंदसिह मोरे ,गोपाल मोरे ,भैयालाल मोरे, संच प्रमुख विजय दागोडे ,आचार्य सुनीता मोरे ,सलिता गोलकर ,लक्ष्मी मोरे उपस्थित रहे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment