एक तरफ स्वच्छता अभियान जारी, दूसरी तरफ घाटों पर लगा है गंदगी का अंबार।।

By
On:
Follow Us
बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल–प्रकाशा; महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में स्थित दक्षिण काशी के नाम से प्रसिद्ध तीर्थ जो सूर्यपुत्री ताप्ती नदी के किनारे बसा है । जहां पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता को लेकर जागरूकता और स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं प्रकाशा के इस पावन तीर्थ के घाटों पर गंदगी का अंबार है । यहां आने वाले श्रद्धालु अपने पुराने कपड़े, चप्पल, जूते और अपने घरों से देवी देवताओं की तस्वीरें, मूर्तियां छोड़ कर चले जाते हैं । इस घाट को गंदगी से पाट दिया है । जिससे तीर्थ अपनी स्वच्छता, अपने स्वरूप को तरसता है । यहां आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय ग्रामवासी, ग्राम पंचायत एवं अन्य धर्म से जुड़ी संस्थाएं जो धर्म के कार्य करते हैं उन्हें यह समझना होगा कि इस प्रकार तीर्थों में गंदगी करना हमारे देवी देवताओं और तीर्थों का अपमान है । इसलिए तीर्थों को स्वच्छ रखने के लिए जिम्मेदारी से कार्य कर तीर्थों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए । मात्र सोशल मीडिया पर धर्म की जागरूकता फैलाने से कार्य नहीं चलेगा । हमें जमीन पर उतर कर कार्य करना होगा । देवी देवताओं की तस्वीरें और असंख्य मूर्तियां इस घाट पर पड़ी है ।जिससे भावनाएं आहत हुई है । आओ ऐसे तीर्थों को स्वच्छ कर हमारे देवी देवताओं का सम्मान करें, श्रद्धा और आस्था को चोट पहुंचने से बचाए ।।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment