कई लक्ज़री गाड़ियों जितनी कीमत है इस गाय की, ऐसा क्या है इसमें खास, जानिए इसके बारे में…

By
On:
Follow Us

भारत देश कृषि प्रधान देश है और इसमें गाय का पालन बड़े स्तर पर किया जाता है. पर क्या आप जानते है की दुनिया में गाय की एक नसल ऐसी भी है जिसकी कीमत इतनी है की इतने में कई अपरमेन्ट और गाड़िया खरीद ले. इस नस्ल की गाय ब्राज़ील में होती है. यह नेलोर ब्रीड की गाय है.

यह भी पढ़े- पावर पेट्रोल और नॉर्मल पेट्रोल में क्या होता है अंतर, क्या पावर पेट्रोल देता है ज्यादा माइलेज, जानिए दोनों में अंतर

नेलोर नस्ल की वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस को रिपोर्ट के मुताबिक सबसे नस्ल की गाय कहते है. इस गाय को एक नीलामी में  4.3 मिलियन डॉलर में यानी भारतीय रु में लगभग 35 करोड़ रुपये में बेचीं गई. इतनी कीमत में तो कई लकक्ज़री गाड़िया आ जाये।

यह है इस गाय की खासियत

इस नस्ल की खासियत की अगर हम बात करे तो इसका रंग सफ़ेद रहता है इसमें चमकदार सफेद फर, ढीली त्वचा और कंधों के ऊपर बड़े बल्बनुमा कूबड़ होते हैं। इस नस्ल की गाय के यह सफ़ेद फर अधिक तापमान में भी आसानी से सहन कर लेती है. इनकी त्वचा कठोर होती है.

यह भी पढ़े- Van Vibhag Recruitment 2024: वन विभाग में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर और दूसरे पदों पर भर्ती, सैलरी 34800 रु, ऐसे करे आवेदन

यहाँ से है इसका सम्बन्ध

इस नेलोर नस्ल की गाय की अगर बात करे तो रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के जिले नेल्लोर के ऊपर से पड़ा है. और सालो पहले इस ब्रीड को यहाँ से ब्राजील भेजा गया था. अब यह गाय की नस्ल दुनिया के अन्य हिस्सों में भी फ़ैल गई है. अब इनकी संख्या ब्राजील में भी बढ़ गई है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment