भारत देश कृषि प्रधान देश है और इसमें गाय का पालन बड़े स्तर पर किया जाता है. पर क्या आप जानते है की दुनिया में गाय की एक नसल ऐसी भी है जिसकी कीमत इतनी है की इतने में कई अपरमेन्ट और गाड़िया खरीद ले. इस नस्ल की गाय ब्राज़ील में होती है. यह नेलोर ब्रीड की गाय है.
नेलोर नस्ल की वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस को रिपोर्ट के मुताबिक सबसे नस्ल की गाय कहते है. इस गाय को एक नीलामी में 4.3 मिलियन डॉलर में यानी भारतीय रु में लगभग 35 करोड़ रुपये में बेचीं गई. इतनी कीमत में तो कई लकक्ज़री गाड़िया आ जाये।
Table of Contents
यह है इस गाय की खासियत
इस नस्ल की खासियत की अगर हम बात करे तो इसका रंग सफ़ेद रहता है इसमें चमकदार सफेद फर, ढीली त्वचा और कंधों के ऊपर बड़े बल्बनुमा कूबड़ होते हैं। इस नस्ल की गाय के यह सफ़ेद फर अधिक तापमान में भी आसानी से सहन कर लेती है. इनकी त्वचा कठोर होती है.
यहाँ से है इसका सम्बन्ध
इस नेलोर नस्ल की गाय की अगर बात करे तो रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के जिले नेल्लोर के ऊपर से पड़ा है. और सालो पहले इस ब्रीड को यहाँ से ब्राजील भेजा गया था. अब यह गाय की नस्ल दुनिया के अन्य हिस्सों में भी फ़ैल गई है. अब इनकी संख्या ब्राजील में भी बढ़ गई है.