रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:– रीवा शहर के टीआरएस कॉलेज में हुए करोड़ो के घोटाले मामले में पूर्व प्राचार्य डॉ.रामलला शुक्ला व डॉ.एसयू खान सहित डॉ.सतेन्द्र शर्मा को जेल पहुंचे दो प्राचार्य जेल बीमार पड़ गए। कई दिनों से बीमार होने की बात सामने आ रही थी लेकिन सूत्रों की माने तो डॉ रामलला शुक्ला और डॉ सतेंद्र शर्मा का स्वास्थ्य ख़राब होने के बाद संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. आपको बता दें कि ज्वल जाते ही दोनों प्राचार्यो की तबियत खराब होने की बात सामने आने लगी थी. जबकि जेल में उनको मेडिकल कराकर ही भेजा गया था और मेडिकल में फिट पाए गए थे. हालांकि यह खबर चर्चाओं पर आधारित हैं, कुछ लोगो के बीच में चर्चा हैं की डॉ सतेंद्र शर्मा ही भर्ती किए गए हैं. डॉ रामलला अभी जेल में हैं बता दें की हाल ही में पूर्व प्राचार्य डॉ रामलला शुक्ला, डॉ.सतेंद्र शर्मा और एसयू खान ने मिलकर वर्ष 2018-19 और 2019-20 के दरमियान जनभागीदारी निधि के 4 करोड़ 30 लाख रुपये अपने-अपने स्वयं के खाते में स्थानांतरित कर लिए थे। जो कि पूरी तरह से अवैध है। जिसको लेकर ईओडब्यू में मामला तीनों के खिलाफ दर्ज हुआ था। इसी मामले में तीनों को शुक्रवार को जेल भेजा गया है। ईओडब्ल्यू ने चलान पेश किया जिसके बाद जेल भेजा गया। सबसे पहले जनक्रांति न्यूज आपको यह खबर दिखा रहा है। हालांकि पूंछतांछ के दौरान इन सभी ने बताया था कि उनके द्वारा खुद प्रश्न पत्रों की सेटिंग, मूल्यांकन और टेबुलेशन का काम किया गया है, जिसका मेहनताना उनके द्वारा अपने खाता में भेजा गया। चूंकि राशि करोड़ो में थी इसलिए बरीकी से जांच में तीनो पकड़े गए।
करोड़ों का घोटाला के मामले में गिरफ्तार रसूख और पैसे के दम पर संजय गांधी हॉस्पिटल में फरमा रहे है आराम।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com