रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:– मऊगंज भाटी जंगल मैं माननीय कलेक्टर साहब के अनुशंसा पर तालाब गहरीकरण इको पार्क वन वासियों के लिए आय के स्रोत के बारे में निशा उपदेश दिए एवं ग्राम वासियों के लिए नई सौगात का वृक्षारोपण किए साथ में रीवा एसपी एसडीएम तहसीलदार जनपद सीईओ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मऊगंज ब्लॉक ब्लॉक बी सी अजय चतुर्वेदी जी एवं समाजसेवी पत्रकार प्रमोद सिंह जी देवतालाब नेशनल यूथ टीम के अध्यक्ष महेंद्र मणि शुक्ला उर्फ (अंजू) समाजसेवी संजय द्विवेदी जी एवं भाटी के सभी ग्रामवासी जनों की उपस्थिति में भाटी जंगल में स्थित 182 एकड़ शासन की जमीन में इको पार्क वाटर सप्लाई आवास एवं रोड की मंजूरी देते हुए ग्राम वासियों से माननीय कलेक्टर साहब ने संबदएवं माननीय रीवा एसपी नवीन वसीन जीने संबोधन में अपने नशा के विरुद्ध लोगों को जागृत करते हुए बताया कि नशे बेचने वाले दिनों दिन अमीर होते जा रहे हैं पीने वाला गरीब होते जा रहा है एवं कैंसर जैसी महामारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है इससे बचने के लिए नशा के विरुद्ध यह अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।
कलेक्टर एसपी पहुंचे मऊगंज 182 एकड़ इको पार्क सहित कई नई सौगात ।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com