कलेक्टर द्वारा समझाने के बाद भी नहीं समझे अधिकारी, खामियाजा अब आधे दिन का वेतन पाकर उठाना पड़ रहा है।।

By
On:
Follow Us

‌ 

खरगोन(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:– खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सभी जिला अधिकारी और जनपद स्तर के अमले को मप्र शासन द्वारा निर्धारित कार्यालयीन समय पर अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यालय पहुँचने के लिए चौकन्ना किया था। निगरानी के लिए एडीएम जेएस बघेल और एसडीएम ओमनारायण सिंह को जिम्मा सौंपा था। इसके बावजूद पशु उपसंचालक कार्यालय के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों पर इसका असर नहीं हुआ। अब उन्हें इसका खामियाजा आधे दिन का वेतन पाकर उठाना पड़ेगा। दरअसल बुधवार सुबह 10 बजे एसडीएम सिंह ने पशु उपसंचालक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां कुल 25 का स्टॉप है लेकिन कार्यालयीन समय मे सिर्फ 6 उपस्थित पाये गए। इसमें 04 डॉक्टर, 04 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, 7 बाबू और 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। इसी तरह एसडीएम श्री सिंह ने पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। यहां 5 के स्टॉप में से 1 मेटरनिटी अवकाश और 1 अवकाश बाकी उपस्थित मिले। पशु चिकित्सा उपसंचालक डॉ. एलएस बघेल ने बताया कि जो कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित मिले है उनका आधे दिन का वेतन कांटा जाएगा।

बाईट। ओमनारायण सिंह
एसडीएम खरगोन

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment