कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इंदौर में जान से मारने की, मिली धमकी ।।

By
On:
Follow Us
(MPजनक्रांति न्यूज़ )अंकित मिश्रा :– कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इंदौर में जान से मारने की धमकी मिली है। जूनी इंदौर इलाके में एक मिठाई की दुकान में अज्ञात लेटर पहुंचा है, जिसमें राहुल की खालसा स्टेडियम में होने वाली सभा में हमला करने की बात लिखी है।
लेटर में आपत्तिजनक शब्द भी लिखे हैं। 

लेटर में आगे लिखा है…… नवंबर के आखिरी महीने में इंदौर में जगह-जगह बम विस्फोट होंगे, बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा लिफाफे पर लेटर भेजने वाले की जगह रतलाम के भाजपा विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है।
इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, वही अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।
एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे का कहना है, की धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है, वही आपको बताते जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर कोई एमपी में प्रवेश कर रही है। उनकी 28 नवंबर को इंदौर में सभा होगी।
पत्र कुछ इस तरह…
पत्र में सबसे ऊपर वाहेगुरु लिखा है। फिर नीचे लिखा है… 1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए। सिखों का कत्लेआम किया गया। लेकिन किसी पार्टी ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई।(इसके बाद यहां कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखें है…)
लेटर में आगे लिखा है…… नवंबर के आखिरी महीने में इंदौर में जगह-जगह बम विस्फोट होंगे, बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। बहुत जल्द ही राहुल गांधी के यात्रा के दौरान कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवा दिया जाएगा।
लेटर में सबसे नीचे किसी ज्ञान सिंह का नाम लिखा है साथ ही लेटर में बहुत सारे नंबर दर्ज है। लेटर के साथ एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी भेजी गई है।
कमलनाथ ने कहा – भाजपा हर हथकंडे अपना रही है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है, यात्रा की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है इस मामले को लेकर मैं मुख्यमंत्री से मिल चुका हूं। यह पुलिस प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी बनती है बीजेपी बौखलाई हुई है हर हथकंडे अपना रही है। लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment